OPD Full Form In Medical

OPD Full Form

OPD क्या है

OPD किसी अस्पताल या क्लिनिक का एक विभाग होता है|जब जोई मरीज पहली बार आता है तो उसे OPD वार्ड में ले जाया जाता है|  इस विभाग में मरीज पहली बार डॉक्टर से मिलता है और अपने बीमारी के बारे में बताता है| यह विभाग उन मरीजों के लिए बनाया गया है जिन्हे वहां ठहरने की जरुरत नहीं होती है| इस वार्ड में डॉक्टर मरीज से उसके बीमारी के बारे में बात चित करता है और उसे अनुसार दवा देता है| यदि बीमारी गंभीर हो तो जरुरत पड़ने पर एडमिट भी किया जाता है जिसका अलग विभाग होता है|

यदि किसी मरीज को एडमिट करने की जरुरत पड़ती है तो उस रोगी को बीमारी से सम्बंधित विभाग में ले जाया जाता है| और वहाँ उसे एडमिट कर उसका इलाज शुरू कर दिया जाता है| अगर मरीज की बीमारी कुछ ज्यादा सीरियस होती है तो उसे ICU में भेज दिया जाता है|

OPD Meaning

जब कोई मरीज अपने बीमारी के इलाज के लिए डॉक्टर से जिस कक्ष में संपर्क करता है उस कक्ष को OPD कहते है| यहाँ मरीज को उसके बीमारी से सम्बंधित पहली बार डॉक्टर से संपर्क कराया जाता है|

OPD के प्रकार

इसके दो प्रकार होते है

  1. Outpatient : यहाँ पर उन मरीजों को देखभाल किया जाता है जिन्हे अस्पताल में भर्ती नहीं  करना पड़ता है|  किन्तु उनके उपचार के लिए अस्पताल में लाया जाता है|
  2. Impatient : यहाँ पर उन मरीजों की देखभाल होती है जिन्हे अस्पातल में कुछ दिन के लिए भर्ती किया जाता है|

OPD की सुविधाएं

  • परामर्श रूम : यह OPD वह विभाग होता है जहाँ मरीजो को चिकत्सा, शल्य चिकित्सा और विशेषज्ञों के बारे में रे दी जाती है और उनके बताया जाता है की उनके रोग से सम्बंधित कौन से डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करवाना है|
  • नैदानिक : यह OPD का वो विभाग होता है जहाँ पर  सम्बंधित नमूना एकत्रित किया जाता है जिसमे की रेडिओलॉजी, पैथलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी शामिल है |
  • फार्मेसी : इस विभाग में रोगियों को उनके बीमारी से सम्बंधित दवाइयां दी जाती है|
  • जाँच घर : ये OPD का वो विभाग होता है जहाँ पे मरीज का जाचं होता है और उनके बीमारी का  लगाया जाता है|

OPD Full Form

  • OPD Full Form in English : Out Patient Department
  • OPD का फुल फॉर्म हिंदी में : बाह्य रोग विभाग

Other OPD Full Form

Full Form Category
Oakland Police Department Agencies
Obnoxious Personality Disorder Physiology
Obsessive Photoshop Disorder General
Obstructive Pulmonary Disease British Medicine
Occupational Property Databank Occupation & Positions
Ocean Physics Department Physics
Office of Procurement and Diversity General
Office of Professional Development Development
Office of Public Defense General
Office of the Public Defender General
Official Procedure Descriptor General
Officially Pronounced Dead Physiology
Once Per Day Hospitals
Oneness Peace Divinity General
Online Professional Development Professional Organizations
Online Protection Database Databases
Ontario Police Dept Police
Operationalized Psychodynamic Diagnosis General
Optical Path Difference Physics
Order Processing Department General Business
Organizational Performance Dimensions General
Original Pack Dispensing General
Orlando Police Department Agencies
Osgoode Professional Development Development
Ottawa Police Department Agencies
Out-Patient Department Physiology
Outsourced Product Development Software
Over Pressure Device General
Overfill Prevention Device General
Overton Power District State & Local

Leave a Comment