Neet Full Form and Details
हमारे देश भारत में यदि आपको मेडिकल सेक्टर में डिग्री प्राप्त करनी है तो आपको किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना होगा किन्त्तु आप डायरेक्ट किसी मेडिकल में एडमिशन नहीं ले सकते है, उसके लिए आपको एक परीक्षा पास करना होगा जिसे NEET कहते है |
NEET क्या है :
नीट एक एंट्रेंस परीक्षा होता है जिसे भारत में मेडिकल सेक्टर में अड्मिशन लेने के लिए कराई जाती है यह एक प्रवेश परीक्षा है जिसमे अच्छे नंबर ललकार मेडिकल कॉलेज में दाखिला ले सकते है | इसके दो प्रमुख कोर्स है MBBS और BDS | नीट के परीक्षा के रिजल्ट पर ही भारतीय दन्त परिषद् और भारतीय चिकित्सा परिषद् के मदद से देश में जितने भी मेडिकल या डेंटल कॉलेज के MBBS या BDS का कोर्स में प्रवेश इसी परीक्षा पर निर्धारित है | नीट के परीक्षा से ही aims या JIPMR के MBBS कोर्स में दाखिला होता है
नीट भारत भर में 66,000 MBBS या BDS की सीटों में प्रवेश करने के लिए एकमात्र परीक्षा है | नीट की परीक्षा भारतीय नागरिक ही नहीं बल्कि इस देश के बाहर से भी इस परीक्षा को देने आते है| या वे भारतीय जो जन्म तो इस धरती पे लिए है किन्तु वे देश से बहार के रहने वाले है |
Eligibility ( योग्यता )
इस नीट की परीक्षा देने के लिए उम्र की कुछ सिमा है , इस परीक्षा में प्रवेश करने के लिए जो उम्र निर्धारित की गई है वो 17 वर्ष है | किन्तु अधिकतम उम्र की कोई लिमिट नहीं है| इसके लिए आप इंटरमीडिएट में (PCB) होना चाहिए और न्यूनतम 50% मार्क्स आने चाहिए तभी इस परीक्षा में भाग ले सकते है | इस परीक्षा में आपको एक नहीं बल्कि जितने बार चाहे उतने बार बैठने के लिए अनुमति दी जाती है इसकी भी कोई सिमा नहीं है|
- न्यूनतम उम्र 17 वर्ष
- I.Sc में PCB ( Physics, Chemistry and Biology) होना चाहिए
- इंटरमीडिएट में काम से काम 50 % से पास होने चाहिए
- OBC/SC/ST के लिए 40%, तथा PWD के लिए 45% होना चाहिए
- इसके लिए उम्र की अधितक सिमा अभी तक निर्धारित नहीं किया गया है
- इसके लिए अधिकतम प्रयासों के लिए भी कोई दिशा निर्देश नहीं दिया गया है|
Syllabus
हम सभी जानते है की प्रत्येक परीक्षा के लिए सिलेबस दी जाती है जिसे कवर करके छात्र उस परीक्षा में उत्तीर्ण हो सकते है , इस प्रवेश परीक्षा के लिए भी सिलेबस निर्धारित की गई है | यदि सिलेबस की बात करे तो हमें इसके लिए कुछ विषय पे ध्यान देनी होगी | इसके लिए जो सिलेबस निर्धारित की गई है उसमे तीन विषयों की जिक्र किया गया है जो भौतिक, रसायन तथा जिव विज्ञान से सम्बंधित है | इसके सिलेबस के लिए केवल विषयों की ही नहीं बल्कि उनका एक लेवल भी निर्धारित किया गया है जो कक्षा 11 वीं तथा 12 वीं है|
Question Paper Pattern
नीट परीक्षा में इस देश के लोगो को दो भाषाओ में प्रश्न पत्र दिए जायेंगे जो हिंदी तथा इंग्लिश में होगी लेकिन विदेशी नागरिको को मात्र एक ही भाषा में प्रश्न पत्र दिए जायेंगे जो अंग्रेजी में होगा | नीट परीक्षा का आयोजन कुल 11 भाषाओ में किया जाता है किन्तु सभी का प्रश्न एक ही होता है और वही प्रशनपत्र परीक्षा के दिन सबको दी जाती है | इस नीट की परीक्षा को CBSE के द्वारा संचालित की जाती है|
नीट की परीक्षा सबसे पहले 5 मई 2013 को हुई थी | ये परीक्षा उन छात्रों के लिए संचालित किया आया था जो अंडरग्रेजुएट या पोस्ट-ग्रेजुएट थे | किन्तु सुप्रीम कोर्ट ने 18 जुलाई 2013 को ही मंजूरी देते हुवे घोषणा किया की भारतीय चिकित्सा परिषद् (NMC) द्वारा कॉलेज के प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया में कोई भी दखल अंदाजी नहीं करेगा|
NMC एक्ट के लागु होने के बाद सितम्बर 2019 में यह एक मात्रा ऐसा प्रवेश परीक्षा बन गया जिसके द्वारा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन ले सकते है |
Exam Pattern ( परीक्षा प्रतिरूप)
- नीट की परीक्षा में कुल 180 प्रश्न पूछे जाते है | जिसमे से 45 प्रश्न भौतिकी , रसायन, जिव-विज्ञान तथा वनस्पति विज्ञान|
- यह Exam पुरे 3 घंटे का होता है
- इस एग्जाम में कुल 720 अंक का प्रश्न होता है
- प्रत्येक सही जवाब पर 4 नंबर मिलता है और गलत जवाब पर 1 नंबर काट लिया जाता है
- जनरल वर्ग लिए 147 अंक से 720 के बिच अंक लेन होते है पास होने के लिए तथा
- अन्य केटेगरी SC/ST/OBC के लिए 113 से 720 अंक निर्धारित किया गया है|
Neet Official Website
URL : https://neet.nta.nic.in/
Neet Full Form
Full Form of NEET in English : National Eligibility Entrance cum test ( नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट)
Full Form of NEET in Hindi ( नीट फुल फॉर्म ) : राष्ट्रीय योग्यता सह प्रवेश परीक्षा |
Jee Full Form
Jee : Joint Entrance Examination
AIPMT Full Form
AIPMT full form is All India Pre-Medical test/ Pre-Dental Entrance Test.