How to Change UPI Pin in Phonepe instantly in 2 Min

Change UPI Pin Phone Pe 

Phone Pe

Phone Pe एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग ऑनलाइन पैसे को भेजने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है| इसका प्रयोग करने के लिए इस एप्लीकेशन में अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना होता है| इसके इस्तेमाल से पैसे का लेनदेन हो या शॉपिंग करना हो इस सब पहले से बहुत आसान हो गया है| फ़ोन पे यूजर केवल मोबाइल नंबर से ही पैसे के भजे सकते है|

Download PhonePe

किसी भी एप्लीकेशन को हमेसा स्टोर से ही  डाउनलोड करें |

Change UPI Pin In PhonePe

फोनपे एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से पैसे को ट्रांसफर किया जाता है | यह एप्लीकेशन आपके बैंक अकाउंट से जोड़ करके रखता है और उसके लिए आपको एक UPI Address देता है जिसकी सयहता से पैसे को भेजा या प्राप्त किया जाता है | पैसे को भेजने के लिए आपको एक PIN डालना होता है जिसे UPI Pin कहते है | इस पिन को हमें सीक्रेट रखना चाहिए | यदि आपको लगता है की ये पिन कोई जान गया है या काफी पुराण हो गया है तो आप तुरंत ही इसे बदल लें | पिन को चेंज करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को देखें |

Step to Change UPI Pin

  1.  सबसे पहले फ़ोनपे को आपने कर लें
  2. अपने फिंगर प्रिंट्स या पासवर्ड से लॉग इन कर लें
  3. उसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पे जाए
  4. अपना बैंक अकाउंट को चुने जिसका पिन चेंज करना चाहते है
  5. अपना पुराण पिन डालें
  6. उसके बाद नया पिन डालें
  7. फिर से वही नया पिन डालें
  8. अंत में ओके कर दें |

आपका UPI Pin चेंज हो गया |

Reset UPI Pin in PhonePe

क्या आप UPI Pin भूल गए है? आप किसी को पेमेंट नहीं कर पा रहे है? बिलकुल भी चिंता ना करें| यहाँ आप जानेगें की की कैसे PhonePe में नया पिन सेट करते है | यदि आप किसी कारण से आप पिन को भूल गए है तो उसे आप खुद से ही बदल सकते है |  Reset करने के लिए आपको केवल उस बैंक की एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबल नंबर की जरुरी है जिस बैंक का UPI Pin को भूल गए है| लेकिन एटीएम कार्ड एक्सपाइरी नहीं होनी चाहिए |

 Steps to Reset UPI Pin

  1. फ़ोन पे अप्प्लिसिओं को ओपन करे लें
  2. प्रोफाइल में जाएँ
  3. बैंक को चुने जिसके पिन को रिसेट कारण है
  4. अपने एटीएम कार्ड का आखरी 6 अंक लिखें
  5. उसका एक्सपायरी डेट मंथ तथा ईयर दोनों डालें
  6. आपके मोबाइल पे नम्बर पे OTP आयगे
  7. OTP को इंटर करने
  8. अब नया पिन डालें
  9. दुबारा से वही पिन डालें
  10. फिर OK कर दें |

आपका UPI Pin रिसेट हो गया |


 

Leave a Comment

Aarya Walvekar Miss India USA Winner 2022 Adah Sharma Inner Warrior Look Adah Sharma कपड़े नहीं बल्कि पत्ते पहन पहुंची Stylish Award में Ajay और Kajol की बेटी Nysa Devgan यूरोप में घूम रही है
Ranveer Singh Wedding Aniversary Returned to Mumbai Dia Mirza ने ट्रेडिशनल अवतार में दिखाया खूबसूरती का जलवा Rashmika Mandana ने दिखाया खूबसूरती का जलवा Parineeti Chopra spotted at airport in stylish look Mouni Roy इंस्टा पर फिर से छा गई है