Change UPI Pin Phone Pe
Phone Pe
Phone Pe एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसका प्रयोग ऑनलाइन पैसे को भेजने या प्राप्त करने के लिए किया जाता है| इसका प्रयोग करने के लिए इस एप्लीकेशन में अपने बैंक अकाउंट को जोड़ना होता है| इसके इस्तेमाल से पैसे का लेनदेन हो या शॉपिंग करना हो इस सब पहले से बहुत आसान हो गया है| फ़ोन पे यूजर केवल मोबाइल नंबर से ही पैसे के भजे सकते है|
किसी भी एप्लीकेशन को हमेसा स्टोर से ही डाउनलोड करें |
Change UPI Pin In PhonePe
फोनपे एक मोबाइल एप्लीकेशन है जिसकी सहायता से पैसे को ट्रांसफर किया जाता है | यह एप्लीकेशन आपके बैंक अकाउंट से जोड़ करके रखता है और उसके लिए आपको एक UPI Address देता है जिसकी सयहता से पैसे को भेजा या प्राप्त किया जाता है | पैसे को भेजने के लिए आपको एक PIN डालना होता है जिसे UPI Pin कहते है | इस पिन को हमें सीक्रेट रखना चाहिए | यदि आपको लगता है की ये पिन कोई जान गया है या काफी पुराण हो गया है तो आप तुरंत ही इसे बदल लें | पिन को चेंज करने के लिए निचे दिए गए आसान से स्टेप्स को देखें |
Step to Change UPI Pin
- सबसे पहले फ़ोनपे को आपने कर लें
- अपने फिंगर प्रिंट्स या पासवर्ड से लॉग इन कर लें
- उसके बाद प्रोफाइल आइकॉन पे जाए
- अपना बैंक अकाउंट को चुने जिसका पिन चेंज करना चाहते है
- अपना पुराण पिन डालें
- उसके बाद नया पिन डालें
- फिर से वही नया पिन डालें
- अंत में ओके कर दें |
आपका UPI Pin चेंज हो गया |
Reset UPI Pin in PhonePe
क्या आप UPI Pin भूल गए है? आप किसी को पेमेंट नहीं कर पा रहे है? बिलकुल भी चिंता ना करें| यहाँ आप जानेगें की की कैसे PhonePe में नया पिन सेट करते है | यदि आप किसी कारण से आप पिन को भूल गए है तो उसे आप खुद से ही बदल सकते है | Reset करने के लिए आपको केवल उस बैंक की एटीएम कार्ड और रजिस्टर्ड मोबल नंबर की जरुरी है जिस बैंक का UPI Pin को भूल गए है| लेकिन एटीएम कार्ड एक्सपाइरी नहीं होनी चाहिए |
Steps to Reset UPI Pin
- फ़ोन पे अप्प्लिसिओं को ओपन करे लें
- प्रोफाइल में जाएँ
- बैंक को चुने जिसके पिन को रिसेट कारण है
- अपने एटीएम कार्ड का आखरी 6 अंक लिखें
- उसका एक्सपायरी डेट मंथ तथा ईयर दोनों डालें
- आपके मोबाइल पे नम्बर पे OTP आयगे
- OTP को इंटर करने
- अब नया पिन डालें
- दुबारा से वही पिन डालें
- फिर OK कर दें |
आपका UPI Pin रिसेट हो गया |