Happy Holi Wishes Quotes Message Shayari in Hindi English

Happy Holi Wishes

Holi Wishes Quotes

बेईमानी कभी फलती नहीं रहे विफल बारंबार
अपनों से खुशियां सजे जब आए रंगों का त्योहार !

रंग भरे मौसम में फिका ना पड़े
कभी आपके जिंदगी के रंग
इस बार हम तुम मिलकर
खेलेंगे होली संग!

Happy Holi Quotes in Hindi

सदाचार की धार हो जिसमें
अपनों का उद्धार
मुबारक हो सबको ऐसा
पावन होली का त्यौहार!

इस बार डॉक्टर और मरीज भी खेलेंगे होली
सुई सी पिचकारी होगी और रंग बिरंगी गोली!
मुबारक हो आपको हैप्पी होली!

मार्च का महीना है रंगों का बहाना
इस बार की होली जोर शोर से मनाना !

वह जब अपने हाथों से
मेरे गालों पर रंग लगाता है
मानो मेरी होली की खुशियों
को मुकम्मल कर जाता है !

Happy Holi Quotes in English

I see Holi is,With this, I have
brought countless happiness
Dish and sweets are being
made in homes,Congratulations
to all of you from us and Holi.

Corn bread lime Rays of the
sun outflow the happiness
Moonlight love of loved ones
Happy festival to you Holi.

true love radha krishna holi quotes in hindi

लाल गुलाबी रंग है झूम रहा संसार
सूरज की किरण खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
शुभ हो आपको होली का त्यौहार.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

मधुवन में भले ही कान्हा किसी गोपी से मिले,
मन में तो राधा के ही प्रेम के है फूल खिले.

यदि प्रेम का मतलब सिर्फ पा लेना होता,
तो हर हृदय में राधा-कृष्ण का नाम नही होता।

प्रेम के रंग में राधा ऐसी रंग गई
भूलकर सुध-बुध सारी
दीवानी कान्हा की हो गई
जब कान्हा होली खेलने आएगा
लेकर अपने यारों की टोली
तभी खुशनुमा कहलाएगी राधा की होली

inspiring holi quotes

रंगों के त्यौहार में सभी की हो भरमार,
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार,
यही दुआ है भगवान् से हमारी हर बार,
होली मुबारक हो मेरे यार|

meaningful holi quotes in hindi

रंगों की वर्षा, गुलाल की फुहार
सूरज की किरणें, खुशियों की बौछार
चन्दन की खुशबु, अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

बसंत रितु की है बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे हैं नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार!

unique holi quotes in english

Let the colors of Holi spread the message of peace and happiness.

Holi is the day to express love with colors. It is a time to show affection. All the colors that are on you are of love!

Might the soul of Holi abandon you soaked with bliss. Happy Holi!

Holi is a special time of year to remember those who are close to our hearts with splashing colors!

romantic holi quotes in hindi

ऐसा लगाया तूने प्यार का रंग
इस रंग के आगे फिकी है “होली” का रंग!

हर रंग फिका है प्रेम रंग के आगे
होली का रंग भी तब ही मनभावन लागे
जब साथ में हो वो
जिससे जुड़े हो मोह के धागे!

उन पर क्या चढ़े होली का रंग
जो रंग चुके प्यार के रंग में
उन पर क्या हो भंग का असर
जो मतवारे हैं प्रेम के भंग में!

रंग जो लगा है तेरे प्यार
रंग वो कभी ना छूटे
हर रंग छूटे ज़िन्दगी का
तुझसे प्रीत कभी ना छूटे!

प्रेम के रंग में राधा ऐसी रंग गई
भूलकर सुध-बुध सारी
दीवानी कान्हा की हो गई
जब कान्हा होली खेलने आएगा
लेकर अपने यारों की टोली
तभी खुशनुमा कहलाएगी राधा की होली!

corona holi quotes

रंग हरे, पीले, नीले, लाल
पहले मास्क, फिर गुलाल
शगुन का रंग सोहे हर गाल
गया नहीं अभी कोरोनाकाल
दूर रहेंगे, मास्क पहनेंगे
होली पर सावधानी रखेंगे
पर्व मिलन में इस बार
ऑनलाइन रंग खूब सजेंगे

happy holi shayari 2022

Kha ke gujiya pi ke bhang
laga ke thoda thoda sa rang
baja ke dholak aur mrdang
khele holi hum tere sang.
Holi ki hardik shubhkamnaye.

Rang udayen pichkari rang
se rang jayen duniya sari holi
ke rang apke jiwan ko rang de
ye shubhkamnaye hai humari.

happy holi shayari in hindi

पिचकारी की आई बाज़ारों में बौछार
हर कोई मांगे अनोखी पिचकारी हर
बार बच्चों को होता त्यौहारों से प्यार
वही तो बनाते त्यौहारों को गुलज़ार.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

दिलो को मिलाने का मौसम है,
दूरियाँ मिटाने का मौसम है,
होली का त्यौहार ही ऐसा है,
रंगों में डूब जाने का मौसम है.
होली की हार्दिक शुभकामनाएं.

radha krishna holi shayari

रंग लो मुझे अपने प्यार में
डूब जाऊं कुछ ऐसे तुझ में
कोई देख ना पाए इस संसार में
होली की शुभकामनाएं, जय श्री
राधा कृष्णा.

रास रचायें गोकुल में कन्हैया,
होली में बन जाएँ रंग रसिया,
सजाये रंगों का साज हर एक द्वारे
आज भी गोपियाँ रंग लिए कान्हा
की राह निहारे. होली की हार्दिक
शुभकामनाएं.

राधा की चाहत है कृष्णा, उसके दिल की
विरासत है कृष्णा, चाहे कितना भी रास रचा
ले कृष्णा, दुनिया तो फिर भी यही कहती है,
की राधा के बिना अधुरा है कृष्णा. होली की
हार्दिक शुभकामनाएं.

मथुरा की खुशबु, गोकुल का हार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार.

love holi shayari

प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,
स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली,
सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली.

हमेशा मीठी रहे आपकी बोली
खुशियों से भर जाए आपकी झोली
आप सबको मेरी तरह से,हैप्पी होली.

friendship holi shayari in hindi for friends

खूब छाएगा होली का रंग
जब होली मनेगी यारों के संग

गूंज उठता है “होली है” से मुहल्ला
जब शुरू होता है जीगरी यारों का खेला

बगैर यारों के कोई खुशी
कभी पूरी नहीं होती
जब तक दोस्त ना कहे हैप्पी होली
तब तक होली शुरू नहीं होती

Happy holi shayari in english

Holi is not the festival of colors,
it is the festival of togetherness and happiness.
I pray to God to bless you both with colors of joy,
romance and togetherness. Happy Holi to you.

Holi is not the festival of colors,
it is the festival of togetherness and happiness.
I pray to God to bless you both with colors of joy,
romance and togetherness. Happy Holi to you.

funny holi shayari

तू चाहे जितना दूर जाए
हम तेरे पास आएंगे
अगर तूने ठीक से रंग नहीं लगवाया
तो तुझे धक्के मारकर रंग लगाएंगे

माना की होली के रंग
कभी कभी बन जाती है
पर ये तो तय है कि
दूसरों के संग होली मनाने का
एक अलग ही मजा है

जैसे होली के रंग मस्त मस्त है
वैसे ही दोस्तों के हर गम पस्त है

हर खुशी में तू साथ था
हर मुसीबत में थामा तूने मेरा हाथ था
पिछली होली जिसने मुझे धक्का मारा
वो तेरा ही लात था

sad holi shayari

जो हर गम में साथ होते हैं
वो दोस्त है
जो हर तरक्की में खुश होते हैं
वो दोस्त है
जो होली में रंग लगाकर मुकर जाएं
वो दोस्त है

दिल को तरंगों से भर देंगे
मन को उमंगों से भर देंगे
होली हम मनाएंगे ऐसे
दुश्मनों को भी दोस्ती के रंग में रंग देंगे

Holi Message

happy holi message in hindi

प्यार के रंग से भरो पिचकारी
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग ना जाने जात ना कोई बोली
मुबारक हो आपको होली

मथुरा की खुशबू
गोकल का हार
वृन्दावन की सुगंध
बरसाने का प्यार
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार

happy holi message in english

May the divine colors add energy and happiness in your life. Happy Holi to both of you.

Celebrate this Holi with togetherness and Joy. Wish you both a very colorful Holi.

May you both be soaked in the colors of passion and love. I wish you a very happy and lovely Holi.

corona holi message

खुद भी बचेंगे, दूसरों को भी बचाएंगे
रंग नहीं इस बार रंगीन मास्क लगाएंगे
रंग-गुलाल है, कोरे कोरे गाल है
लेकिन कोरोना काल में दूर से ही धमाल है

Leave a Comment