How to Hide Subscriber Count on YouTube Instantly

How to Hide Subscriber Count on YouTube

आपने बहुत सारे ऐसे यूट्यूब चैनल देखा होगा जिसके सब्सक्राइबर नहीं दिखाई देते है लेकिन क्यों? क्या ये YouTube में आई किसी समस्या के कारण होता है या किसी अन्य कारण से, चलिए इसके बारे में विस्तार के जानते है |

Subscriber Hide क्या है ?

यूट्यूब पे वीडियो देखते वक़्त कभी कभी हमारा  ध्यान चैनल पे चला जाता है और कुछ यूट्यूब चैनल का सब्सक्राइबर नहीं देख पाते है तो इसका साफ मतलब है की उस चैनल को बनाने वाले ने अपने चैनल की सब्सक्राइबर हो हाईड कर के रखा है ना की ये YouTube में कोई समस्या आ गई है | Subscriber हाईड करने में बाद उसके अलावा कोई और सब्सक्राइबर को नहीं देख सकता है | यह यूट्यूब की एक फीचर्स है जो सभी क्रिएटर को दी जाती है | इसका उपयोग आप अपने जरुरत के हिसाब से अपने Subscribe को दिखने या छिपाने के लिए कर सकते है |

Subscriber Hide करना जरुरी है?

जब आप कोई नया चैनल बनाते है तो ये फीचर्स डिसएबल होता है इसका मतलब आपका सब्सक्राइबर सभी को दिखाई देगी लेकिन आप इसे इनेबल करके दूसरे लोगो से अपने सब्सक्राइबर को छिपा सकते हैं |

यूट्यूब पर प्रतिदिन कई सरे न्यू चैनल क्रिएट होते है | शुरुवात में हमारे चैंनल पर ना के बराबर सब्सक्राइबर होते हे जिसके कारण कुछ लोगो को थोड़ा ओड फील होता है और वो अपने चैनल के सब्सक्राइबर को छुपान चाहते है लेकिन सभी को ये पता नहीं होता है की सस्कब्रिबेर को छुपाया कैसे जाता है |

Hide Youtube Subscriber (2)

Steps for Hide Subscriber

YouTube Subscriber को छुपाने के लिए आप इन स्टेप्स को फोलो करें –

From Laptop or PC

  1. कोई एक इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे लें , Google Chrome हो तो अच्छा  रहेगा
  2. Youtube.com पे जाएँ
  3. उसके बाद दाहिने साइड ऊपर में ‘Sign In’ पे क्लिक करें
  4. अपने ‘Gmail’ अकाउंट में लॉगिन करें
  5. फिर से टॉप-राइट में जाये और अपने ‘Account’ आइकॉन पे क्लिक करे
  6. वहाँ आपको ‘YouTube Studio’ लिखा दिखेगा , उस पर क्लिक करें
  7. एक नया पेज खुलेगा
  8. फिर बाएं साइड नीचे में आपको ‘Setting’ लिखा दिखेगा , उसपर क्लिक करें
  9. एक पॉप उप विंडो खुलेगा
  10. उसमें बाएं साइड ‘Channel’ ऑप्शन पे क्लिक करें
  11. उस पॉपअप के ऊपर बिच में ‘Advanced Setting’ पे क्लिक करें
  12. फिर थोड़ा निचे आने पे आपको ‘Subscriber Count लिखा दिखेगा
  13. उसके निचे ‘Display the number of people subscribed to my channel’ के टिक पे क्लिक करें
  14. जब टिक किया हुवा हट जायेगा तो निचे दाहिने साइड में ‘Save’ पे क्लिक कर दें |
  15. पुस्टि करने के लिए चैनल को ओपन करे के जरूर देखें
  16. वह! बधाई हो , आपने चैनल के सब्सक्राइबर को छुपा दिया है |

From Your Mobile

मोबाइल या लैपटॉप दोनों के लिए एक जैस जी तरीका है | अपने मोबाइल से Subscriber को हाईड करने के लिए, अपने मोबाइल में इंटरनेट ब्राउज़र ओपन करे और ऊपर बताये गए आसान से स्टेप्स को फॉलो करें |

Show Subscriber Count Again?

Subscriber Count को वापिस लेन के लिए आप ऐसे ही ऊपर दिए गये ‘Steps for Hide Subscriber’ स्टेप्स को दुबारा फॉलो कर के बिलकुल आसानी से ला सकते है | केवल एक बात का ध्यान रखना है की अगर ‘Display the number of people subscribed to my channel’ वाले ऑप्शन के बॉक्स में टिक मार्क लगा हु वा है तो आपका सब्सक्राइबर शो हो रहा ही और अगर टिक नहीं लगा हुवा है तो ये सब्सक्राइबर किसी अन्य के लिया शो नहीं हो रहा है | इस ऑप्शन का प्रयोग करके अपने अनुरूप कर सकते है |

नोट: यदि आपको आपने चॅनेल के सब्सक्राइबर को हाईड करने में कोई परेशानी हुई या इस से जुड़े किसी समस्या के समाधान के लिए निचे कमेंट जरूर करें।

 

—–  आपकी सहायता ही हमरा लक्ष्य है ! Gyani Virus —–

Leave a Comment