Delete Instagram Account Permanently
Instagram अकाउंट को डिलीट करने के बाद उस अकाउंट की सभी डिटेल्स भी डिलीट हो जाएगी | आपके अकाउंट के फोटोज , रील्स , पोस्ट्स तथा अन्य डिटेल्स जो भी उस अकाउंट में दिया गया था | उसके बाद यह अकाउंट दुबारा मिलने की कोई संभावना नहीं होगी | इसीलिए डिलीट करने से पहले अच्छे से सोच-विचार ले ताकि बाद में आपको कोई पछतावा नहीं हो | किन्तु ऐसा नहीं है की अपने डिलीट में क्लिक किया और तुरंत ही आपका अकॉउंट इंस्टाग्राम से डिलीट हो गया | इंस्टाग्राम आपको पुरे 30 दिन का समय देता है जिसे अंतराल में यदि आपका मन बदल गया और अकाउंट को जारी रखना कहते है तो दिए गए समय के अंदर ही इंस्टाग्राम पे लॉगिन हो जाये |
Steps to Delete Account
- सबसे पहले इस लिंक पे जाये Click
- उसके बाद अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाये
- आपके इंस्टाग्राम का delete Your Account पेज खुलेगा,
- उसमे डिलीट करने का कारण चुने
- उसके बाद अपना पासवर्ड डालें
- निचे में डिलीट पे क्लिक करें |
इंस्टाग्राम अकाउंट को डिलीट करने के बाद ये 30 दिनों के लिए Pendingमें रहता है और उस दौरान इस अकाउंट से सम्बंधित सभी जानकारी Hide हो जाती है | कोई भी आपके अकाउंट के Post या Details को नहीं देख पायेगा|
Deactivate Instagram Account Temporarily
इंस्टाग्राम अकाउंट को अगर आप कुछ समय के लिए हटाना चाहते है तो आप Temporarily Disable करके रख सकते है जिससे इस दौरान आपके अकाउंट कोई देख न सके | अकाउंट को Account को Disable के बाद इस Instagram Account से जुडी सभी Posts, Reels, Images या Profile सभी कुछ Hide हो जाएगी और दूसर कोई भी किसी इस account से जुड़े details को नहीं देख पायेगा| चाहे वो आपको फॉलो करता हो या ना |
Steps to Deactivate
- इंस्टाग्राम अकाउंट में Login
- Profile के आइकॉन पे जाये
- उसके बाद Edit Profile में जाये
- फिर पेज के निचे आएं
- वह आपको ‘Temporarily Disable Your Account‘ लिखा दिखेगा उसपर क्लिक करें |
Recover Deleted Instagram Account
यदि अपने इंस्टाग्राम अकॉउंट को Permanently डिलीट कर दिया है तो वो इंस्टाग्रा से हमेसा के लिए रिमूव हो जाता है| अकाउंट डिलीट करते वक्त की यूजर को जानकरी दे दी जाती है की आपके पास कुल 30 दिन का समय है इस अकाउंट को वापिस लेन के लिए उसके बाद हम कुछ भी नहीं कर सकते है | किन्तु एक शर्त पे आपको वापिस मिल सकता है अगर डिलीट किये हुवे 30 दिन से काम हो रहा हो| अगर उससे अधिक हो रहा है तो आपको ये अकाउंट अब दुबारा कभी नहीं मिलेगा |
Permanently Delete करने से पहले एक बार पुनः विचार जरूर कर लें | यदि कोई Strong Reason न हो तो डिलीट करने के बजाए उसे Disable भी कर सकते है|
Steps to Recover
- इंस्टाग्राम के वेबसाइट पे जाये या अपने मोबाइल एप्लीकेशन को ओपन करें
- अपने अकाउंट में Login करें
- लॉगिन होते ही आपको ‘Keep Account‘ का ऑप्शन दिखेगा उसपर क्लिक करें
- आपका अकाउंट वापिस आपको मिल गया |
Activate Instagram Account Again
यदि अपने अपना इंस्टाग्राम अकाउंट को कुछ समय के लिए Disable कर दिया है तो आप उसे वापिस Enable करना चाहते है तो आसानी से आप इसे पहले जैसे कर सकते है| इसके लिए बस आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने पड़ेंगे जिसे आपका अक्कुनत फिर से पहले जैसा ही हो जाएगा |
Step to Activate
- इंस्टाग्राम के वेबसाइट या एप्लीकेशन को ओपन कर लें
- अपने अकाउंट में लॉगिन हो जाएँ
- प्रोफाइल के आइकॉन पे जाये
- उसके बाद एडिट प्रोफाइल में जाये
- फिर पेज के निचे आएं
- वह आपको ‘Enable Your Account‘ लिखा दिखेगा उसपर क्लिक करें |
- आपका अकॉउंट फिर से नार्मल हो गया |
इस पोस्ट से जुड़े किसी भी जानकारी तथा सवाल के लिए नीचे बॉक्स में कमेंट जरूर करें | हम जवाब देने का हर संभव प्रयास करेंगे | तथा अन्य जानकारी के लिए हमें आप Contact भी कर सकते है|