Cibil Score क्या है
CIBIL एक प्रकार की कम्पनी है जो TransUnion का भाग है | CIBIL का पूरा नाम Credit Information Bureau India Limited(CIBIL) है| जो उधर खता ( क्रेडिट अकाउंट तथा लोन अकाउंट ) से सम्बंधित जानकारी रखती है और उस जानकारी की मदत से एक स्कोर निकलती है जिसे सिबिल स्कोर कहते है | सिबिल स्कोर को क्रेडिट स्कोर के नाम से भी जाना जाता है | क्रेडट का मतलब उधार (Loan) होता है | हम जो लोन या क्रेडट कार्ड लेते है उसका पेमेंट तथा प्रयोग हम किस प्रकार करते है ये सभी रिकॉर्ड इस कंपनी के पास होता है| यह स्कोर तीन अंक का होता है जो 300 से 900 तक होती है | इसका स्कोर जितना अधिक होगा, क्रेडिट स्कोर उतना ही अच्छा माना जायेगा | |
Cibil Score कहाँ चेक करें :
वैसे तो cibil score चेक करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट है किन्तु आप उसी वेबसाइट पे चेक करे जिसपे आप ट्रस्ट करते है| हम आपको कुछ वेबसाइट की लिस्ट देते है जहाँ विजिट करके आप अपना सिबिल स्कोर आसानी से चेक कर सकते हैं| निचे दिए गए सभी वेबसाइट RBI रजिस्टर्ड है और आपका कोई चिंता करने की बात नहीं है| इन वेबसाइट पे जाने के बाद आपसे कुछ डिटेल्स पूछे जायेंगे जिसे आपको देना होगा| उन डिटेल्स के आधार पे ही आपको आपका सिबिल स्कोर जेनरेट किया जायेगा |
Credit Score चेक करने की वेबसाइट
- Bank Bazaar
- Bajaj Finserv
- Cibil
- HDFC Bank
- Paisa Bazaar
Credit Score चेक करने का एप्लीकेशन
- PayTm
- CRED
- Bank Bazaar
- One Score
- Paisa Bazaar
आप यदि बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन यूज़ करते है तो उसमे में भी चेक कर सकते है| कुछ बैंक के एप्लीकेशन में ये ऑप्शन आपको मिल जायेगा|
सिबिल स्कोर चेक करने के लिए डिटेल्स क्या डिटेल्स चाहिए
क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए आपको कुछ पर्सनल डिटेल्स देनी होगी जिसके आधार पे ही सिबिल स्कोर क्रिएट किया जायेगा| स्कोर जानने के लिए जो भी जानकारी मांगी जाएगी वो आपको बिलकुल अस्पस्ट और सही बतानी होगी| अगर अपने कोई गलत इनफार्मेशन दिया है तो आपकी रिपोर्ट गलत आ सकती है या तो क्रिएट ही नहीं होगी|
आवश्यक जानकारी :
- First Name and Last Name (अपने नाम का पहला और आखरी शब्द )
- Mobile Number ( अपना मोबिल नंबर )
- PAN Card Number ( पैन कार्ड नंबर )
- Mobile Number ( मोबाइल नंबर )
- Date of Birth ( जन्म तिथि जो पैन कार्ड में हो )
- Email – ID ( ईमेल एड्रेस )
इसके बीना आपका क्रेडिट स्कोर नहीं दी जाएगी
अतिरिक्त जानकारी :
- City Name (शहर का नाम)
- Pin Code (अपना पिन कोड)
- Monthly Income (मासिक आय)
कुछ साइट पे नहीं मांगी जाती है और कुछ पे आपको देनी होगी|
यह ऊपर की 3 जानकारी केवल आपको क्रेडिट कार्ड तथा लोन का ऑफर दिखने के लिए मांगी जाती है जो आपके करंट क्रेडिट स्कोर , सिटी नाम, पिनकोड तथा मंथली इनकम के अनुसार दिया जायेगा| इसका आपके क्रेडिट स्कोर क्रिएट करने के लिए कोई जरुरी नहीं है| किन्तु कुछ वेबसाइट पे आपकी इनकी जानकारी लिए बिना आपको क्रेटिड स्कोर का रिपोर्ट नहीं दिखाया जायेगा|
सिबिल स्कोर कैसे चेक करे
हम आपको यहाँ बैंक बाजार वेबसाइट का उदाहरण ले कर सिबिल स्कोर चेक करना बताएँगे| आप अपने अनुसर किसी वेबसाइट पे जा कर चेक कर सकते है|
Cibil Score Check करने के लिए स्टेप्स :
- बैंक बाजार की वेबसाइट पे जाये
- वह आपको अपना नाम का पहला शब्द और आखरी इंग्लिश में लिखना है
- उसके बाद निचे ‘Free Credit Score’ बटन पे टच या क्लिक करें
- अगले पेज में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल एड्रेस डालें
- उसके बाद निचे कंटिन्यू से आगे जाये
- आपके मोबाइल नंबर पे एक OTP कोड आएगा
- कोड एंटर करके निचे कंटिन्यू करे
- अगले पेज पे अपना जन्म तिथि लिखें
- उसके बाद अपना जेंडर सेलेक्ट करके कंटिन्यू करें
- अगले पेज पे अपने शहर का पिन कोड डालें और कंटिन्यू करें
- उसके बाद पैन कार्ड का नंबर डालें
- फिर आप अपने काम सेलेक्ट करें
- अगले पेज में मासिक आये डालें
- और अंत में सबमिट कर दें
- आपको 2-5 सेकंड में ही आपका Cibil Score मिल जायेगा जो 300 से 900 के बिच होगा|
क्रेडिट स्कोर किन कारणों पे निर्भर करता है
सिबिल स्कोर को अच्छा बनाये रखने के लिए आपको उनके कारणों को भी जानना बहुत जरुरी है क्युकी यदि आप क्रेडिट स्कोर को प्रभावित करने वाले कारणों को नहीं जानेगे तो आपको स्कोर बेतहर बनाये रखने में परेशानी होगी और अनजाने में आपका इसके ख़राब भी हो सकता है जिसके कारण क्रेडिट कार्ड या लोने प्राप्त करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता हैं|
वैसे तो यह स्कोर तभी ख़राब होता है जब आप किसी लोन या क्रेडिट कार्ड का पेमेंट टाइम पे नहीं करते है| यदि आपने अभी तक कोई कार्ड या लोन नहीं लिया है तो आपक क्रेडिट स्कोर निचे जाने का ज्यादा चांस नहीं है लेकिन अगर अपने क्रेडट कार्ड लेने का प्रयास किया है और वो आपको नहीं मिला मतलब आपका क्रेडिट स्कोर कार्ड के लिए प्रयाप्त नहीं है जिसके कारण कार्ड आपको नहीं दिया गया| इसकी वजह से स्कोर पहले से कुछ पॉइंट काम हो जाएगी |
यहाँ में आपको कुछ कारण बताने जा रहा हूँ जिसे Credit Score पे सीधा प्रभाव पड़ता है
- लोन या क्रेडिटअकाउंट कितने है|
- क्रेडिट कार्ड का कितना इस्तेमाल किया जाता है |
- लोन या क्रेडट कार्ड का पेमेंट समय पे किया जाता है या नहीं|
- उधर खता कितना पुराना है ( उधर खता मतलब क्रेडिट कार्ड एंड लोन अकाउंट )|
- क्रेडिट कार्ड लेने का कितने बार प्रयास किया है|
- लोन का पेमेंट पूरा नहीं कारना |
क्रेडिट स्कोर पर सबसे ज्यादा प्रभाव पेमेंट हिस्ट्री है पड़ता है |
क्रेडिट स्कोर कैसे इम्प्रूव करें
जब सिबिल स्कोर काम हो जाती है तो हमें लोन या क्रेडिट कार्ड लेने में परेशानी होती है | स्कोर को बढ़ने के लिए कुछ बातों का खास कर धयान देना होता है क्रेडिट स्कोर पे सीधा प्रभाव डालते है | यदि इन कारणों पे ध्यान दिया जाए तो स्कोर बढ़ाने में कुछ मदद मिलेगी |
- यदि आपने कोई लोन लिया है तो उसका पेमेंट हमेसा टाइम पे करे | कभी भी डीयू डेट को पर न होने दें | इसका सीधा क्रेडिट स्कोर पे असर पड़ता है | जब पेमेंट हिस्ट्री अच्छी रहेगी तो क्रेडिट स्कोर भी अपने आप अच्छा होता जायेगा |
- अगर क्रेडिट कार्ड का उसे करते है तो इसका पेमेंट भी टाइम पे करें | कार्ड का प्रयोग जितना हो उतना काम अमाउंट का करें | यदि किसी कारण से ज्यादा की शॉपिंग कर ली है तो प्रयास करें की बिल जेनरेट होने के पहले ही कुछ अमाउंट को पेमेंट करे दें जिससे जो बिल जेनरेट होगा वो काम राशि का आएगा | क्रेडिट कार्ड प्रयोग करने की कोई न्यूनतम पेरेन्टेज लिमिट तय नहीं है जिसे जानकर हम उस लिमिट तक ही प्रयोग करें | लेकिन अगर 10% से 30% तक प्रयोग करें तो अच्छा रहेगा |
- यदि क्रेडिट स्कोर को जल्दी बढ़ा चाहते है तो एक नया क्रेडिट कार्ड ले लें लेकिन ऑनलाइन अप्लाई न करे क्युकी अगर ये रिजेक्ट हो गया तो आपके स्कोर पहले से और काम हो जायेगा | नए कार्ड के लिए आप सीधा बैंक में जाये और क्रेडिट कार्ड ऑफिस से बात करें | अगर आपको क्रेडिट कार्ड अप्रोवे नहीं हो रहा है तो फिक्स्ड डिपोजिट पे भी ले सकते है जो कुछ प्राइवेट बैंक ऑफर करती है|
- जब आप लोन या कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हो तो धयान रहे की बार बार कई सरे लोन या कार्ड के लिए अप्लाई न करे | ऐसा करने से आपके स्कोर प्रभाव पड़ेगा |
नोट: Cibil Score सम्बंधित अन्य किस भी जानकारी के लिए निचे बॉक्स में कमेंट करें | रिप्लाई करने का पूरा प्रयास करेंगे |